भोपाल में कोरोना संक्रमित तीसरे व्यक्ति के परिवार की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि भोपाल में रेलवे गॉर्ड जो कोरोना संक्रमण पाया गया था, उनके परिवार के तीनो लोगों, पत्नी, 2 बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। रोज इनकी जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त उनके परिवार और संक्रमण वाले व्यक्ति के संपर्क में आये 11 लोगों में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला है। सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।
भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल को जिला प्रशासन के हवाले
भोपाल के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को जिला प्रशासन को सौंप गया है। राज्य शासन ने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर को प्रशासकीय कार्य सुविधा और जन-स्वास्थ्य की दृष्टि से जिला कलेक्टर के अधीन जिला प्रशासन को सौंप दिया है। इस हॉस्पिटल को सरकार ने राज्य स्तरीय कोविद 19 उपचार संस्थान चिन्हांकित कर अधिग्रहीत किया है।
लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं आपूर्ति जारी रहेगी
रायसेन जिले में लॉक डाउन के दौरान आवश्वयक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। भार्गव ने जिले में आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा कालाबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के प्रावधानों से पत्र, एसएमएस, व्हाटसएप के माध्यम से अवगत कराकर आवश्यक वस्तुओं की सामान्य उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
जमाखोरी करने पर कार्रवाई होगी
कलेक्टर भार्गव ने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं कीमतों की नियमित समीक्षा एवं निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जमाखोरों के विरूद्ध निरीक्षण एवं छापे के माध्यम से कठोर कार्रवाई की। डिब्बाबंद वस्तुएं निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर विक्रय नहीं होने देने के संबंध में निर्देश दिए हैं। नापतौल विभाग के अमले से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सेनिटाइजर निर्माता कंपनी आईटीसी चालू रहेगी
औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में स्थित सेनिटाइजर निर्माता कंपनी मेसर्स आईटीसी लिमिटेड को जिला प्रशासन ने नियमित रूप से संचालित करने की अनुमति प्रदान की है। कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए पूरे देश में 25 मार्च से निरंतर 21 दिनों तक संपूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में प्रभावी टोटल लॉक डाउन को देखते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जनसामान्य की सुविधा तथा सेनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप स्थित सेनिटाइजर निर्माता कंपनी मेसर्स आईटीसी लिमिटेड नियमित रूप से निर्धारित मापदण्डों के तहत चालू रखे जाने की अनुमति दे दी है।